कुल्लूःकोरोना संकट के बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों का हिमाचल वापसी जारी है. जिला कुल्लू में भी अब तक सैकड़ों लोग बाहरी जिलों व राज्यों से प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन कुछ जगह पर बिना सूचना के ही लोग पंचायतों में प्रवेश कर रहे हैं. जिसके चलते पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा रोष जताया है.
नग्गर विकास खंड के पंचायत प्रधान भी अपनी इसी समस्या को लेकर डीसी कुल्लू से भी मुलाकात की और उन्हें पंचायत स्तर पर पेश आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया. पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष भगत राम का कहना है कि कई लोग रात के समय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और आने की सूचना भी पंचायत को नहीं देते हैं.
भगत राम ने कहा कि ग्रामीण भी उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन लिए भेजा जा रहा है, लेकिन कई ग्रामीणों का घर दूर होने के चलते उन्हें खाने-पीने की दिक्कतें उठानी पड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन भी इस बारे में बीडीओ को निर्देश जारी करें और एक सर्कुलर भी इसके बारे में जारी किया जाए, ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को भी काम करने में आसानी हो सके.