कुल्लूः नगर पंचायत बंजार के वार्ड नम्बर 2, 4, 5, 6 और 7 में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर इन वार्डों को कंटेनमेंट जोन, जबकि वार्ड नम्बर 1 और 3 को बफर जोन घोषित किया गया था. इन क्षेत्रों को एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन के बावजूद कोरोना का कोई अन्य मामला न आने पर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं.
ग्राम पंचायत कराड़सू वार्ड नम्बर 9 में उत्तर में खनेड़ रास्ते की सीमा से दक्षिण में कराड़सू नाला, पूर्व में कुल्लू-मनाली की निचली ओर पश्चिम में खनेड की तरफ ब्यास नदी के साथ और चौकीदार बेहड़ तक वही, उत्तर में सुनील के घर के साथ लगती सीढ़ियों से दक्षिण में माहनी नाला तक है.
इसके अलावा पूर्व में कुल्लू-मनाली सड़क के बाईं ओर सड़क को छोड़कर शिकारी बेहड़ तक, उत्तर में सीराजी बेहड़ में माध्यमिक पाठशाला से दक्षिण में साथ लगते नाले की सीमा तक पूर्व में कंक्रीट के रास्ते से क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और इस वार्ड के बाकी क्षेत्र को बफर जोन से बाहर करने के जिला दंडाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने आदेश जारी किए हैं.