हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेशनल पार्क में विचरण कर रहे कस्तूरी मृग, प्रबंधन ने गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए कैमरे

उपमंडल बंजार में स्थापित ग्रेट हिमायलन नेशनल पार्क में कस्तूरी मृग विचरण कर रहे हैं. पार्क प्रबंधन ने संवेदनशील जगहों पर ट्रैप कैमरे लगा रखे हैं, ताकि सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके. पार्क में कस्तूरी मृग का औसतन संख्या घनत्व प्रति किलोमीटर दो था, लेकिन 13 वर्षों में 2010 तक ये दायरा बढ़कर प्रति किलोमीटर दस हो गया है.

Musk deer
कस्तूरी मृग

By

Published : Mar 3, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 5:28 PM IST

कुल्लू: जिला के उपमंडल बंजार में बसा विश्व धरोहर का खिताब साल 2014 में अपने नाम करने वाला ग्रेट हिमायलन नेशनल पार्क दुर्लभ कस्तूरी मृग के लिए रक्षक साबित हो रहा है. 24 वर्षों में दुर्लभ प्रजाति में शुमार कस्तूरी मृग की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है, क्योंकि इनकी संख्या पांच गुना से भी अधिक बढ़ी है. वहीं, पार्क में कस्तूरी मृग सहित किसी भी वन्यप्राणी का शिकार करना अवैध है, इसलिए पार्क प्रबंधन ने संवेदनशील जगहों पर ट्रैप कैमरे लगा रखे हैं. यही वजह है कि विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए सुरक्षित जगह बन गई है.

13 वर्षों में दायरा बढ़ा

1997 में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में कस्तूरी मृग का औसतन संख्या घनत्व प्रति किलोमीटर दो था, लेकिन 13 वर्षों में 2010 तक ये दायरा बढ़कर प्रति किलोमीटर दस हो गया है. वहीं, 2019 में इनकी संख्या दस से बढ़कर 11 हो गई है और ताजा सर्वे में भी कस्तूरी मृगों की संख्या में वृद्धि पाई गई है.

तीन हजार फीट की ऊंचाई पर पाए जाते कस्तूरी मृग

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में करीब तीन हजार फीट की ऊंचाई पर कस्तूरी मृग पाए जाते हैं. पार्क में एक दर्जन से अधिक जगह ऐसी है जहां कस्तूरी मृग का वास पाया गया है. नर कस्तूरी मृग के वर्ग के पेट में कस्तूरी पाई जाती है. कस्तूरी के महंगे दाम मिलने से लोग इसका शिकार करते हैं, लेकिन अब वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए कानून सख्त होने से भी शिकार में कमी आई है.

ट्रैप कैमरों से हो रही निगरानी

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के एसीएफ सचिन शर्मा ने कहा कि पार्क में कस्तूरी मृग सहित अन्य वन्यप्राणियों के सुरक्षा संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए गए हैं. पार्क के संवदेनशील जगहों पर करीब 35 ट्रैप कैमरों को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:रामपुर: डिप्टी स्पीकर हंसराज का पुतला फूंक कांग्रेस ने जताया विरोध

Last Updated : Mar 3, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details