हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KULLU WOMAN MURDER CASE: बुजुर्ग महिला का हत्यारा निकला बिहार का, ये राज जानती थी महिला.... - कुल्लू महिला हत्या मामला

कुल्लू के गड़सा में बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा (Murder accused arrested in Kullu)लिया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है. उसने पीट-पीटकर महिला की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसके किसी महिला से अवैध संबंध के बारे में महिला को जानकारी थी. इसको लेकर महिला ने उसको फटकार लगाई थी. इस बेज्जती का बदला लेने के लिए उसने महिला की हत्या कर दी.

बुजुर्ग महिला का हत्यारा निकला बिहार का
बुजुर्ग महिला का हत्यारा निकला बिहार का

By

Published : Jul 1, 2022, 7:42 AM IST

कुल्लू:बुजुर्ग महिला शंकुतला देवी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Murder accused arrested in Kullu)है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जून को गड़सा में एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के बेटी और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

नाजायज संबंध को जानती थी बुजुर्ग महिला:पुलिस के मुताबिक आरोपी गोबिन्द ने पूछताछ में बताया है कि उसका किसी महिला से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी बुजुर्ग महिला को थी. इसको लेकर बुजुर्ग महिला ने आरोपी को डांटा था.अपनी बेज्जती का बदला लेने के लिए उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया.

बिहार का रहने वाला आरोपी:पुलिस के मुताबिक बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है. 41 साल के गोबिंद को कुल्लू के दोहरानाला से गिरफ्तार किया गया. उसका स्थाई पता गांव भागल, तहसील सोनथाहाट जिला किशनगंज बिहार है.

शुरू में थे पुलिस के हाथ खाली:एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से रिमांड मांगकर आरोपी से पूछताछ की जाएगी. इस मामले में जांच की जा रही है. बता दें कि शुरुआत में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा,लेकिन आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ के बात पुलिस की कड़िया जुड़ती गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

पीट-पीटकर मार डाला:बता दें कि गड़सा में बुजुर्ग 60 साल की शंकुतला देवी को मौत के घाट पीट-पीटकर उतारा गया. महिला की जब हत्या की गई तब वह घर पर अकेली थी. पुलिस को इसकी जानकारी 27 जून को सुबह लगी. वारदात को अंजाम 26 जून की रात को दिया गया.

ये भी पढे़ं: ये भी पढ़ें: कुल्लू में बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला, SP ने कहा जल्द पकड़ा जाएगा हत्यारों को

ABOUT THE AUTHOR

...view details