कुल्लू:बुजुर्ग महिला शंकुतला देवी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Murder accused arrested in Kullu)है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जून को गड़सा में एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के बेटी और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
नाजायज संबंध को जानती थी बुजुर्ग महिला:पुलिस के मुताबिक आरोपी गोबिन्द ने पूछताछ में बताया है कि उसका किसी महिला से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी बुजुर्ग महिला को थी. इसको लेकर बुजुर्ग महिला ने आरोपी को डांटा था.अपनी बेज्जती का बदला लेने के लिए उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया.
बिहार का रहने वाला आरोपी:पुलिस के मुताबिक बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है. 41 साल के गोबिंद को कुल्लू के दोहरानाला से गिरफ्तार किया गया. उसका स्थाई पता गांव भागल, तहसील सोनथाहाट जिला किशनगंज बिहार है.