हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर परिषद कुल्लू की कड़ी मेहनत से मिली अमृत योजना, हो रहे कई विकास कार्यः गोपाल कृष्ण महंत

नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि अमृत योजना के तहत कई विकास कार्य हुए हैं और जो बाकि बचे हैं, उन पर भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना के दूसरे फेस में करोड़ों की और धनराशि मिलनी है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू की कड़ी मेहनत से मेरिट पर आने के बाद कुल्लु को अमृत योजना मिली है.

Gopal Krishna Mahant on amrut yojna
Gopal Krishna Mahant on amrut yojna

By

Published : Jan 3, 2021, 4:11 PM IST

कुल्लूःनगर परिषद कुल्लू की कड़ी मेहनत से मेरिट पर आने के बाद कुल्लु को अमृत योजना मिली है. 62 करोड़ की यह योजना किसी व्यक्ति विशेष की देन नहीं है बल्कि नगर परिषद कुल्लू जब देश भर में अव्वल आने पर यह योजना मिली है. यह बात कांग्रेस नेता व नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कही.

'जल्द बनेगा विद्युत प्रोजेक्ट'

गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि इस योजना के तहत कई विकास कार्य हुए हैं और जो बाकि बचे हैं, उन पर भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना के दूसरे फेस में करोड़ों की और धनराशि मिलनी है. नगर परिषद में कोई भी कार्य ऐसे नहीं छूटेंगे जो करने को हो. वे यहां वार्ड नंबर आठ की जनता को प्रचार के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान उनके साथ उम्मीदवार प्रिया शर्मा भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद का विद्युत प्रोजेक्ट भी जल्द बनेगा और इसकी सारी औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं.

वीडियो.

अन्य स्रोतों से बढ़ाई जाएगी नगर परिषद की इनकम

नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने पूर्व की भाजपा समर्थित नगर परिषद पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा कि हाउस टैक्स इतना बढ़ाया कि आम लोगों की कमर तोड़ दी, लेकिन वे अपने पांच साल के कार्यकाल में हाउस टैक्स में एक भी पैसा नहीं बढ़ाया. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हाउस टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा और नगर परिषद की इनकम अन्य स्रोतों से बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र में जो भी अधूरे काम हैं, उन्हें पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आठ नंबर की बहुत सारी गलियों को अमृत योजना के तहत पक्का किया गया है और जो अधूरी बची हैं, उन्हें भी पक्का किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-निर्वासित तिब्बती सरकार के चुनाव का पहला चरण, सिक्योंग के लिए मैदान में 8 उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details