कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू (District Headquarter Kullu) के ढालपुर स्थित चारों मैदानों में अब रात के समय अंधेरा नहीं पसरेगा. बल्कि यह मैदान अब सोलर लाइट (solar light) की दुधिया रोशनी से जगमगाएंगे. नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) के वार्ड नंबर आठ ढालपुर के रथ मैदान के अलावा कैटल मैदान और कलाकेंद्र के साथ सटे जिला पुस्तकालय के एरिया में सोलर लाइट लगाई जाएगी.
कुल्लू के इन मैदानों के अधिकतर स्थानों पर रात के समय अंधेरा पसरा रहता है. जिस कारण सैर सपाटा करने वाले लोगों खासकर बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद कुल्लू के वार्ड आठ की वर्तमान पार्षद शालिनी राय भारद्वाज व पूर्व पार्षद तरूण विमल ने इस दिशा में पहल करते हुए प्रपोजल तैयार करके उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) को एक ज्ञापन भी सौंपा था, जिसके बाद उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने हिमऊर्जा के अधिकारियों को मैदानों का सर्वे कर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए.
हिमऊर्जा की टीम ने पार्षद के साथ मैदानों का निरीक्षण कर सोलर लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है और अब शीघ्र ही इसके एस्टीमेट का खाका तैयार करके हिमऊर्जा उपायुक्त कुल्लू को सौंपेगा ताकि बजट का प्रावधान किया जा सके.