कुल्लू: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने शनिवार (MP Pratibha Singh reached Kullu) को कुल्लू में विकास समन्वयन एवं अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक (Development Coordination and Monitoring Committee Kullu) की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी को जल्द से जल्द सरकारी योजनाओं को पूरा करने को कहा गया है. इस बैठक में अधिकारियों को अवगत करवाया गया कि जिला में मनरेगा के जॉब कार्डधारक 97,517 हैं, जिसमे से 44271 परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया. जबकि मांग 48039 की है.
वहीं, जिला में 16 लाख कार्य दिवस अर्जित करने का लक्ष्य था, जिसमें से 17 लाख 53 हजार कार्य दिवस नवम्बर तक पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में मनरेगा के 19,372 कार्य चले रहे हैं. जिसमे से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2,899 लाभार्थी चयनित किये गये हैं. इसके अलावा जिला में 2277 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिनमें लगभग 19,209 महिलाएं जुड़ी हैं और इन्हें अपनी आजीविका अर्जन के लिये ऋण प्रदान किया जा रहा है. इस बैठक में कुछ सदस्यों ने प्रवासी मजदूरों द्वारा खुले में शौच की समस्या का मुद्दा भी उठाया.
बैठक में कौशल विकास पर भी चर्चा की गई (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) और प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कार्याें को गति प्रदान करने के निर्देश दिये. वहीं, जिला में 170 में से 161 गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है. इस दौरान दोहरा नाला में पुल का मुद्दा भी स्थानीय विधायक ने उठाया. जिस पर विभाग ने कहा कि आगामी मार्च अंत तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:SHIMLA: ग्राम पंचायत नेरी की प्रधान का आरोप, विकास कार्यों में अनदेखी कर रहा प्रशासन