हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2 नवंबर से दारचा से आगे सिविल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित, एडवाइजरी जारी - Himachal Pradesh News

उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में दो नवंबर से दारचा के आगे वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई है, ताकि प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों में जान-माल का नुकसान न हो. जिला प्रशासन द्वारा एहतियात को लेकर समय-समय पर जारी एडवाइजरी को अनदेखा न करें.

movement-of-civil-vehicles-restricted-beyond-darcha-from-2-november
फोटो.

By

Published : Oct 31, 2021, 6:03 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का शुरू हो चुका है. बर्फबारी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लाहौल स्पीति प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए 2 नवंबर से मनाली-सरचू मार्ग को दारचा के आगे सिविल वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.

उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में दो नवंबर से दारचा के आगे वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई है, ताकि प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों में जान-माल का नुकसान न हो.

डीसी ने कहा कि ग्रांफू से लोसर सड़क भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया जा रहा है. दरअसल, सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम जाने की वजह से फिसलन बढ़ जाती है. ऐसे में दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा एहतियात को लेकर समय-समय पर जारी एडवाइजरी को अनदेखा न करें.

उपायुक्त नीरज कुमार ने स्थानीय लोगों और लाहौल घाटी घूमने आए सैलानियों से अपील की है कि घाटी में होने वाली बर्फबारी और ग्लेशियर के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details