कुल्लू: जिला कुल्लू में 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रथ मैदान ढालपुर में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया.
दशहरा उत्सव को लेकर प्रशासन की तैयारी, मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन - दशहरा उत्सव कुल्लू
कुल्लू में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियों के बीच जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रथ मैदान ढालपुर में मॉकड्रिल करके आपदा प्रबंधन का अभ्यास किया.
बता दें कि इस मॉकड्रिल में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया. इसके साथ ही विभिन्न विभागों व नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों, नेहरू युवा केंद्र व अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने भी भाग लिया. इस दौरान उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डॉ. ऋचा वर्मा, एसपी गौरव सिंह, एएसपी राज कुमार चंदेल, होमगार्ड के कमांडेंट निश्चिंत सिंह नेगी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
उपायुक्त ने कहा कि 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान किसी भी तरह की आपातस्थिति से निपटने और उसके लिए पूरी तैयारी रखने के लिए मॉकड्रिल कराई गई है. मॉक ड्रिल के दौरान भगदड़ जैसी आपात स्थितियों से निपटने व बचाव कार्यो का अभ्यास किया गया. रथ मैदान में सैकड़ों लोग मौजूद रहते हैं जिसके कारण भगदड़ मच जाती है जिसे कंट्रोल करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है.