किन्नौर:शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) का वीरवार को जिला किन्नौर का एक दिवसीय चुनावी दौरा है. ऐसे में उन्होंने जिले के भावानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर केवल एक जिला नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का घर भी रहा है और किन्नौर से वीरभद्र सिंह के भावनाएं भी जुड़ी हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह ने जिला किन्नौर के धार्मिक मंदिर, स्कूल, सार्वजनिक विकास के काम व जिले की जनता के हित को देखते हुए कई अभूतपूर्व विकास के काम किए हैं. जिसके फलस्वरूप जिले की जनता ने उन्हें हमेशा अपना स्नेह दिया है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनावों के मद्देनजर वे जिला की जनता के मध्य आए हैं और रानी प्रतिभा सिंह इस उपचुनावों में कांग्रेस की प्रत्याशी भी हैं. ऐसे में जिले की जनता भाजपा सरकार के कार्यकाल में पिछले चार वर्षों से रुके हुए विकासात्मक कार्यों से परेशान हैं और यही समय है कि इन उपचुनावों में प्रतिभा सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं और मंडी संसदीय क्षेत्र को एक बार फिर से विकास की पटरी पर लाया जाए.