कुल्लू:जल शक्ति विभाग की शमशी सब डिवीजन को बजौरा शिफ्ट किए जाने के मामले में अब विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी अपनी बात कही. विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि इस डिवीजन में बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पंचायतों के काम होंगे और यह डिवीजन नए तरीके से काम करेगी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ गलतफहमियां भाजपा नेताओं के बीच में हुई.
सुरेंद्र शौरी ने कहा कि शमशी से सब डिवीजन को बजौरा पूरी तरह से नहीं लाया जाएगा. शमशी में सब डिवीजन में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के कार्य किए जाएंगे, जबकि उसके साथ ही बंजार विधानसभा की पंचायतों के काम बजौरा में खुलने वाले जल शक्ति विभाग के सब डिवीजन में किए जाएंगे. इससे दोनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा. कुछ लोग इस मामले में राजनीति करने में जुटे हुए जो बिल्कुल ठीक नहीं है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस बात पर विचार करने का आश्वासन दिया था. पूरे मामले को देखते हुए ही इस सब डिवीजन को बजौरा में लाने के बारे में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गई है. वहीं, विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में उनके कार्यकाल में कई ऐसे विकास कार्य हुए जो पहले के नेता पूरा नहीं कर पाए. बंजार में फायर ब्रिगेड ऑफिस, बाईपास की घोषणा उनके कार्यकाल में हुई. जिसे देखते हुए अब जनता भी यह मान रही है कि बंजार में विधायक सुरेंद्र शौरी के कार्यकाल में ही विकास कार्यों को गति मिली है.
बता दें कि सोमवार को कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी शमशी से जल शक्ति विभाग सब डिविजन को बजौरा शिफ्ट किए जाने का विरोध किया था. वहीं, उन्होंने इस मामले के बारे में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में 48 घंटे रहेगा मौसम साफ, 19 से 22 अगस्त तक फिर येलो अलर्ट