कुल्लू: जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha election 2022) में भाजपा संगठन इन दिनों चर्चाओं में है. जिला भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने भी बंजार विधानसभा से चुनाव (Banjar Vidhan Sabha election) लड़ने का दावा किया है. उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर (Bhimsen sharma public relations campaign) दिया है. ऐसे में अब बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी सभी कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की सलाह दी है.
विधायक सुरेंद्र शौरी (Surendra Shourie on banjar election) ने कहा कि भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी है और पार्टी का हर कार्यकर्ता अनुशासन के साथ काम करता है. कुछ नेता अपने आप को पार्टी का दावेदार घोषित करते हुए गांव-गांव जा रहे हैं और लोगों को कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में वही उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा में टिकट किसे दिया जाना है उसका अंतिम निर्णय हाईकमान के द्वारा लिया जाता है. ऐसे में नेता जनता को चुनाव की दावेदारी के लिए भ्रमित ना करें और संगठन की मजबूती के लिए ही काम करें.