कुल्लू: जिला कुल्लू के छुरुडु में दंपति के साथ मारपीट मामले में जहां पैसों का लेनदेन का मामला सामने आया है, तो वहीं कुल्लू में मनी लेंडिंग के मामलों से जुड़े लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग विधायक सुंदर ठाकुर ने की है. ताकि इस तरह की वारदात दोबारा ना हो सके.
कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sunder singh Thakur ) ने इस मामले को लेकर एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की. इस दौरान विधायक सुंदर ठाकुर ने एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) से आग्रह किया कि जिला कुल्लू में कई स्थानों पर मनी लेंडिंग (जमीन के बदले पैसों की लेन देन) के गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को ब्याज पर पैसा मुहैया करवाते हैं. पैसा वापस न होने की सूरत पर कई लोगों की जमीनों को भी हड़प लिया जाता है. इसके चलते जिले की शांति भी भंग हो रही है.
विधायक सुंदर ठाकुर ने एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा से आग्रह किया कि मनी लेंडिंग के मामले जिला कुल्लू के कई इलाकों में पहले भी पेश आए हैं और कई लोग इस कारण भी आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू पुलिस को ऐसे गिरोह पर भी लगातार नजर रखनी चाहिए.