कुल्लू:प्रदेश में पहले भी विधायकों को विधायक निधि मिलती रही और उन्हें भी अपने कार्यकाल का हिसाब जनता को देना चाहिए. कुल्लू में पत्रकारों से बातचीच करते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक महेश्वर सिंह उनसे उनकी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी मांग (Sunder Singh Thakur on Maheshwar Singh) रहे थे, जबकि जानकारी जनता के बीच कई बार मैं दे चुका हूं.
विधायक सुंदर सिंह का पूर्व विधायक को जवाब, प्राथमिकताओं की जानकारी कई बार दे चुका हूं.. - Press conference of MLA Sunder Singh
कुल्लू में पत्रकारों से बातचीच करते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक महेश्वर सिंह उनसे उनकी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी मांग (Sunder Singh Thakur on Maheshwar Singh) रहे थे, जबकि जानकारी जनता के बीच कई बार मैं दे चुका हूं.
महेश्वर सिंह को आराम करना चाहिए:पूर्व विधायक को वर्तमान प्राथमिकताओं की जानकारी चाहिए तो उन्हें भी अपने कार्यकाल का हिसाब जनता को देना चाहिए. कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि महेश्वर सिंह एक उम्रदराज नेता और अब उन्हें आराम करना चाहिए. अपनी जगह उन्हें किसी और नेता को आगे आने देना चाहिए. सुंदर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में 23 सड़कों को विधायक प्राथमिकता के तहत डाला और आज उनका काम चल रहा है.
दो साल तक नहीं की बैठक:उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी सड़कों का कार्य पूरा किया जाए. विधायक ने कहा कि पूर्व में एक अधिकारी ने 2 सालों तक फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर बैठक नहीं की.अगर उस दौरान भी इन बैठकों का दौर जारी रहता तो आज कई सड़कें बन कर तैयार हो गई होती. उन्होंने कहा कि विधायक निधि के तहत मिलने वाली स्कीमों में वे आम जनता के हित में कौन सी फायदेमंद है उसका पहले अवलोकन कर रहे ,ताकि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं जल्द सुलझ सके.