कुल्लू : शिमला ग्रामीण के विधायक एवं कांग्रेस के युवा नेता विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पलटू राम सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि, शाम को सरकार फैंसला लेती है और सुबह अपने फैंसले को बदल देती है. सरकार ने प्रदेश में कर्मचारियों को पहले डीए का लॉलीपॉप थमाया और बाद में यह लॉलीपॉप उनके हाथ से वापस खींच लिया और आज भाजपा कांग्रेस को किस बुनियाद पर कर्मचारी विरोधी कह रही है. उन्होंने कहा कि हमें कर्मचारी हितैषी होने का प्रमाण पत्र भाजपा से नहीं लेना है. कर्मचारी जानते हैं कि वीरभद्र सरकार कर्मचारी हितैषी रही है.
विक्रमादित्य सिंह कुल्लू के सेऊबाग में रोहित वत्स धामी के घर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. धर्मवीर धामी के निधन के बाद यह यहां पहला राजनीतिक कार्यक्रम था. उन्होंने यहां से देवभूमि कुल्लू-मनाली का प्रचार अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अहंकार हो गया है और इसलिए वह कह रहे हैं कि मंडी हमारी है. उन्होंने कहा कि मंडी न तो जय राम की है, न ही प्रतिभा सिंह की, न ही वीरभद्र की रही और न ही सुखराम की, मंडी तो क्षेत्र के लोगों की है. मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पीति के लोगों की है.
उन्होंने कहा कि अब सीएम जय राम के मुंह में यह बात शोभा नहीं देती है कि कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट ले रही है. यदि वो मोदी के नाम पर वोट लेते हैं तो हम स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर क्यों नहीं वोट ले सकते. जबकि वीरभद्र सिंह लोगों के दिलों में बसते थे और उन्होंने पूरे प्रदेश का विकास किया है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा को मंहगाई पर ध्यान देना चाहिए. रसोई गैस हजार पार कर चुकी है, तेल 250 और पेट्रोल 100 से पार हो चुका है. उन्होंने कहा कि जनता मंहगाई से तंग आ चुकी है और इस चुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी .