कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी के तहत भ्रैण पंचायत के देउघरा गांव में हुए अग्निकांड में 18 कमरों का एक 3 मंजिला मकान जल गया था, जिसके चलते 3 परिवारों के 12 लोग बेघर हो गए थे. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने रविवार को देउघरा गांव का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाए. इसके अलावा विधायक ने शोभला साथी ट्रस्ट की ओर से 70 स्टील की चादरें छत बनाने के लिए प्रदान की है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी आग्रह करेंगे कि प्रदेश सरकार की ओर से भी प्रभावितों की सहायता की जाए.