हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधायक राजेंद्र राणा का सुजानपुर में जोरदार स्वागत, दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ - विधायक राजेंद्र राणा

हमीरपुर के पुरली गांव में आयोजित एक समारोह में विधायक राणा का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान दर्जनों लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा है. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

MLA Rajendra Rana welcomed in Sujanpur
विधायक राजेंद्र राणा.

By

Published : Mar 16, 2020, 12:19 PM IST

सुजानपुर: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और विधायक राजेंद्र राणा का ग्राम पंचायत चारियां दी धार के पुरली गांव में आयोजित एक समारोह में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान राजेंद्र राणा ने बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए सैकड़ों लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया.

सभा को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की दहशत के बीच मची राजनीतिक अफरा-तफरी में जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने की साजिश की जा रही है. जिससे हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है. कर्जे के पहाड़ में डूबी प्रदेश सरकार मंहगाई, बेरोजगारी और विकास के मुद्दों से ध्यान हटाकर कोरोना वायरस की दहशत पर प्रदेश की जनता को खौफजदा करने में जुटी है.

कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियाती तौर पर मूलभूत कदम न उठाकर सरकार ने स्कूलों को बंद करके अपने कर्तव्य की इतिश्री करनी चाही है. जिन लोगों ने देश और प्रदेश के लोगों को बांटने की राजनीति करते हुए देश में दंगों का माहौल तैयार किया है. उन्हें केंद्र सरकार क्लीन चिट देने की कोशिश कर रही है. जबकि दूसरी ओर प्रदेश की बीजेपी सरकार ऐसे भड़काऊ संवादों पर चुप्पी साधे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 6 बार हॉकी में खेला नेशनल, अब रोजी-रोटी के लिए मोची का काम कर रहे सुभाष

ABOUT THE AUTHOR

...view details