कुल्लू:मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में आई बाढ़ में लापता हुई महिला पूनम का शव पंडोह डैम से मिला है. हालांकि इस बाढ़ में तीन अन्य लोग भी बह गए थे, जिनका फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार डैम में रविवार सुबह के समय एक महिला का शव तैरता हुआ नजर आया. मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डैम से बाहर निकाला. विभिन्न पुलिस थानों को भी इस मामले की सूचना दी गई.
पूनम के परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि पूनम के चार वर्षीय बेटे निकुंज सहित कुल तीन लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मणिकर्ण में बादल फटने से लापता एक महिला का शव मिला है.
एसपी ने कहा कि अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी है. गौर रहे कि 28 जुलाई को मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाल में बादल फट गया था और बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ था. मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले ब्रह्म गंगा नाले में आई बाढ़ के कारण महिला पूनम और उसका 4 साल का बेटा निकुंज बह गए थे.
ये भी पढ़ें:बरसात ने दिए हिमाचल को जख्म, अब तक 700 करोड़ का नुकसान...222 लोगों की गई जान