शिमला: जिला शिमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शिमला से लापता नाबालिग 16 साल की लकड़ी को पश्चिम बंगाल से रेस्क्यू किया है. लड़की 13 सितंबर से शिमला से लापता थी. पिता ने बेटी की लापता होने की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने गंभीरता से हिमाचल के साथ-साथ बाहरी राज्यों में जांच शुरू की. पुलिस को जल्द ही पश्चिम बंगाल में लड़की के होने की सचूना मिला. शिमला पुलिस ने टीम बना कर पश्चिम बंगाल से लकड़ी को रेस्क्यू किया. नाबालिग लकड़ी पश्चिम बंगाल कैसे पहुंची, ये जांच का विषय है.