कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पीणी में बीती रात के समय शरारती तत्वों के द्वारा एक वैन व 2 मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई. इस दुर्घटना में तीनों वाहन जलकर राख हो गए हैं तो वहीं, पुलिस की टीम ने भी अब मामले की जांच शुरू कर दी है. वाहनों के मालिकों ने अंदेशा जताया है कि जानबूझकर उनके वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है.
वेन के मालिक डोलाराम (3 vehicles burnt in Kullu) और बाइक के मालिक जीतराम ने बताया कि बीती रात के समय उन्होंने अपने वाहनों को पीणी बस स्टैंड (Pini Bus Stand) के पास पार्क किया था कि तभी देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनके वाहनों में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनके वाहन जलकर राख हो गए थे. ऐसे में इस दुर्घटना में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और इस बारे उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है.