लाहौल-स्पीतिःजनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पर्यटकों व स्थानीय पुरातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित स्नो फेस्टिवल जिले के गांव-गांव में मनाया जा रहा है. इसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.
इसके माध्यम से समृद्ध लोक संस्कृति की झलक देखने के लिए मिल रही है. करीब दो माह तक चलने वाले स्नो फेस्टिवल पर स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा नजर रखे हुए हैं. 25 जनवरी से आयोजित स्नो फेस्टिवल में मंत्री डॉ. मारकंडा चार बार लाहौल-स्पीति पहुंच गए हैं.
मारकंडा ने स्नो फेस्टिवल का लिया जायजा
वहीं, फिर से मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल पहुंचे और घाटी में चल रहे विकास कार्यों के साथ स्नो फेस्टिवल का जायजा लिया. दो दिवसीय दौरे के पहले दिन तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने केलांग में पारंपरिक खेल छोलो में भाग लिया. बाद में पारंपरिक तीरंदाजी खेल में हिस्सा लिया. इसके दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय केलांग में राजकीय जिला पुस्तकालय का शुभारंभ किया.
अधिकारियों को दिए निर्देश
इसके अलावा मारकंडा ने क्षेत्रीय अस्पताल केलांग का भी दौरा किया. साथ ही चिकित्सकों के आवास के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से इस बार हेलीकॉप्टर उड़ानों की आवश्यकता नहीं पड़ी. घाटी के 80 प्रतिशत संपर्क मार्गों से बर्फ को हटा दिया है. सड़क मार्गों को बहाल कर दिया गया है.