मनाली/कुल्लूःसामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले दो दिवसीय प्रवास पर मनाली पहुंचे हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामदास अठावले ने कहा वह और उनकी पार्टी हिमाचल की बेटी व बॉलीवुड स्टार कंगना रानौत के साथ हैं.
रामदास अठावले ने कहा कि वह कंगना के घर मनाली आए हैं तो उनसे भी भेंट करेंगे और कंगना के माता-पिता को भी आश्वासन देंगे कि हमारे होते कंगना का मुंबई में कोई बाल बांका नहीं कर सकता है. अठावले ने कहा कि मुंबई किसी की जागीर नहीं है. मुंबई हम सब की है, इसलिए किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है.
रामदास अठावले ने कहा कि हिमाचल दौरे के दौरान आला अधिकारियों से प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों की सही स्थिति का जानकारी ली जा रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान व विकास में हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में स्थिति संतोषजनक है और हर वर्ग के लोगों का एक सामान विकास हो रहा है.
बिहार पर चुनाव पर भी बोले केंद्रीय राज्यमंत्री
वहीं, बिहार चुनाव पर बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बिहार में एनडीए ही जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.