हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ITMS सिस्टम का किया निरीक्षण, प्रदेश में हाईटेक कैमरे लगाने की कही बात - govind singh thakur inspects itms system kullu

कुल्लू में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को ITMS सिस्टम का निरीक्षण किया और प्रदेश में जल्द हाईटेक कैमरे लगाने की बात कही. दरअसल कुल्लू पुलिस द्वारा जिला भर में हायर एजुकेशन कैमरे स्थापित किए गए हैं, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके.

कुल्लू
कुल्लू

By

Published : Jul 18, 2020, 5:01 PM IST

कुल्लू: जिला में अब सड़कों पर ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले चालकों की खैर नहीं है, क्योंकि जिला भर में कुल्लू पुलिस द्वारा हायर एजुकेशन कैमरे स्थापित किए गए हैं. इसी बीच परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ITMS सिस्टम का निरीक्षण किया और प्रदेश में जल्द हाईटेक कैमरे लगाने की बात कही.

बता दें कि पुलिस द्वारा कुल्लू, भुंतर और मनाली में कैमरे लगाए गए हैं और ये कैमरे सड़क किनारे ऐसी स्थिति में लगाए गए हैं, जहां चालक इन कैमरों को न देख सके. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति ओवरस्पीड या बिना हेलमेट के वाहन चलाता हुआ दिखाई देता है, तो उसका चालान कट जाएगा और ऑनलाइन तरीके से उसके मोबाइल पर चालान कटने का संदेश पहुंच जाएगा.

वीडियो.

एसपी गौरव सिंह ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को बताया कि कैमरों से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की दुर्घटना में वाहन चालक का पता लगाना भी आसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि कैमरों की मदद से अभी तक 128 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए हैं, जबकि 67 वाहनों को जब्त भी किया गया है.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कैमरे स्थापित करने से ट्रैफिक सिस्टम को भी काफी मजबूती मिलेगी और दुर्घटना के मामलों में काफी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से प्रमुख शहरों में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट को स्थापित करने के लिए चर्चा की जाएगी, ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके.

गौर रहे कि जिला के उपमंडल मनाली में पुलिस द्वारा कैमरे लगने के बाद वाहन चालक तय सीमा में वाहनों को चला रहे हैं, जबकि ओवरस्पीड दौड़ने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना के 10 केस मिलने के बाद नाहन शहर सील, DC सिरमौर ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details