हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

30 सितंबर तक प्रवासियों को करना होगा पंजीकरण, दशहरा उत्सव के चलते प्रशासन ने दिए ये निर्देश - कुल्लू प्रवासी खबर

कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारियों से जोड़ते हुए पुलिस ने सभी प्रवासियों को 30 सितंबर तक पुलिस थाने में अपना पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं.  30 सितंबर के बाद अगर कोई प्रवासी बिना पंजीकरण के पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पंजीकरण कराते प्रवासी

By

Published : Sep 28, 2019, 1:27 PM IST

कुल्लू: सुरक्षा व्यवस्था के ढांचे को पुलिस और मजबूत करने जा रही है. दशहरा उत्सव की तैयारियों से जोड़ते हुए पुलिस ने सभी प्रवासियों को 30 सितंबर तक नजदीकी पुलिस थाने में अपना पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं.

30 सितंबर के बाद अगर कोई प्रवासी बिना पंजीकरण के पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस थाना कुल्लू में बॉयोमीट्रिक मशीन के साथ ही पंजीकरण किया जा रहा है.

गौर रहे कि जिला कुल्लू में सैकड़ों प्रवासी मजदूर, कामगार व नेपाली लोग काम रहे हैं. जिसमें से कई प्रवासियों का पंजीकरण पुलिस के पास नहीं हुआ है. कुल्लू दशहरा उत्सव कमेटी की बैठक में भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने भी यह मामला उठाया था. जिसके बाद पुलिस कुल्लू में प्रवासियों का पंजीकरण करने जा रही है, जिससे कोई भी अपराध हो जाने की सूरत में पुलिस के पास अपराध करने वाले का पुख्ता रिकॉर्ड हो.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को देखते हुए पुलिस ने आम जनता, ठेकेदारों के पास काम कर रहे प्रवासी मजदूरों, घरेलू कामगारों से अपील की है कि वो 30 सितंबर तक उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन में पंजीकृत करें.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने 23 सितंबर तक प्रवासी मजदूरों, कामगारों व नौकरों को नजदीकी पुलिस थाने में पंजीकरण करने को कहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस का मकसद प्रवासियों का 100 फीसदी पंजीकरण करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details