हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भुंतर वैली ब्रिज के चौड़ीकरण की मांग को लेकर डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन

जिला कुल्लू के भुंतर में वैली ब्रिज का मामला ( Bhuntar Valley Bridge kullu) एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. भुंतर सुधार समिति इस मामले को लेकर अब उग्र हो गई है और उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि उन्हें झूठे आश्वासन न दिए जाए. दरअसल वैली ब्रिज को चौड़ा करने की मांग काफी समय से उठाई जा रही है, लेकिन अभी तक लोगों की इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. ऐसे में भुंतर सुधार समिति के सदस्यों ने डीसी कुल्लू ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनकी समस्या का (Demand to widen Bhuntar Valley Bridge) हल निकाला जाए.

Bhuntar Valley Bridge kullu
भुंतर वैली ब्रिज के चौड़ीकरण की मांग

By

Published : Jan 17, 2022, 1:52 PM IST

कुल्लू: वैली ब्रिज को चौड़ा करने के लिए भुंतर सुधार समिति के सदस्यों ने सोमवार को डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मुलाकात की. डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए भुंतर सुधार समिति के सदस्यों ने कहा कि इससे पहले भी प्रशासन के द्वारा उन्हें मात्र आश्वासन दिए गए हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हो पाया है.

भुंतर सुधार समिति के सदस्यों का कहना है कि वैली ब्रिज (Bhuntar Valley Bridge kullu) को चौड़ा करवाने के लिए वे सत्याग्रह भी कर चुके हैं और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा जा चुका है. लेकिन उन्हें बताया जाए कि क्या कारण है कि उनकी इस मांग को अनसुना किया जा रहा है. समिति के सदस्यों का कहना है कि वैली ब्रिज में रोजाना सैकड़ों लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है, जिस कारण काफी परेशानी हो रही है.

डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन

भुंतर सुधार समिति के (bhuntar sudhar samiti) पदाधिकारी मेघ सिंह कश्यप का कहना है कि गड़सा व मणिकर्ण घाटी के लोगों को रोजाना इस परेशानी का सामना करना पड़ता है और कुल्लू आने जाने वाले लोग भी जाम के कारण से समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते. उन्होंने कहा कि हालांकि कई बार इस मामले को सरकार के समक्ष भी रखा गया है लेकिन अभी तक उन्हें मात्र कोरे आश्वासन ही मिल पाए हैं. उन्होंने डीसी कुल्लू से मांग की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और सरकार के समक्ष इस मुद्दे को रखें, ताकि जल्द से जल्द इस ब्रिज को चौड़ा किया जा सके और लोगों की परेशानी का समाधान हो.

वहीं, प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि वैली ब्रिज को चौड़ा करने के लिए (Demand to widen Bhuntar Valley Bridge) निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. वहीं, कुछ समय में फोरलेन का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा. फोरलेन का कार्य पूरा होने से वाहनों का ट्रैफिक बजौरा से जिया की ओर भेजा जाएगा, उससे भी लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें : मंडी में खाई में गिरी जीप, चालक गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details