हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दशहरे पर कोरोना का 'ग्रहण', नहीं बनेगा नाटी का रिकॉर्ड - कुल्लू दशहरा

कुल्लू दशहरा के आयोजन को लेकर 12 अक्टूबर को देव सदन में बैठक होगी. इस बार अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में कोरोना काल के चलते देव परंपरा का ही निर्वहन किया जाएगा. इस बार भव्य उत्सव में इस बार रौनक गायब रहेगी.

Kullu dussehra festival
Kullu dussehra festival

By

Published : Oct 9, 2020, 9:42 PM IST

कुल्लूः अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में इस बार न तो विश्व रिकॉर्ड में शामिल हजारों महिलाओं की कुल्लवी नाटी होगी और न ही सांस्कृतिक संध्याएं होंगी. कोरोना काल में देव परंपरा का ही निर्वहन किया जाएगा. कोरोना के चलते इस बार भव्य उत्सव में इस बार रौनक गायब रहेगी. हालांकि, कई लोग दशहरा को धूमधाम से मनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन कोरोना संकट में ऐसा संभव नहीं लगता.

सात दिन तक चलने वाले देव महाकुंभ में देवी-देवताओं की भागीदारी महत्वपूर्ण रहती है. हजारों लोग देवताओं से आशीर्वाद लेते हैं. हर साल दशहरा उत्सव समिति लोगों के मनोरंजन के लिए कलाकेंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है. इसमें विदेशी सांस्कृतिक दल, बॉलीवुड के स्टार गायक और कई राज्यों के लोक कलाकार प्रस्तुति देते हैं.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार ही दशहरा का आयोजन किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के आयोजन को लेकर 12 अक्टूबर को देव सदन में बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री व दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर करेंगे. इसमें दशहरा के आयोजन को लेकर चर्चा की जाएगी.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इसी दिन दोपहर दो बजे देवसदन में जिला कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के लागू करने को लेकर वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही से संबंधित प्रगति समीक्षा बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता भी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे.

ये भी पढ़ें-पंचायती राज चुनाव में 5 लाख नए वोटर करेंगे मतदान, घर बैठे चेक करें वोटर लिस्ट

ये भी पढ़ें-केरल की बेटी देविका को सीएम जयराम ने दिया हिमाचल आने का न्यौता, कहा: गाना गाकर बढ़ाई हिमाचल की शान

ABOUT THE AUTHOR

...view details