हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डोहलूनाला टोल प्लाजा के विरोध में चलेगा हस्ताक्षर अभियान, टोल कर्मियों पर मनमानी के आरोप - Chandigarh-Manali NH KULLU

कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-तीन के डोहलूनाला में स्थापित टोल प्लाजा को हटाने के लिए स्थानीय लोग फिर मुखर होने लगे हैं. दरअसल टोल प्लाजा संघर्ष समिति की बैठक में पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

KULLU
कुल्लू

By

Published : Jul 29, 2020, 10:07 AM IST

कुल्लू:टोल प्लाजा हटाने के लिए टोल प्लाजा संघर्ष समिति ने 14 मील में एक बैठक का आयोजन किया. इसी बीच सर्वसम्मति से टोल प्लाजा के विरोध में पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-तीन के डोहलूनाला में स्थापित टोल प्लाजा को हटाने के लिए स्थानीय लोग फिर मुखर होने लगे हैं. दरअसल टोल कर्मचारियों की ओर से मनमानी और वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार करने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों का गुस्सा फिर भड़कने लगा है.

स्थानीय वाहन चालक द्वारा आरोप लगाया हैं कि टोल प्लाजा प्रबंधन के पास आधुनिकतम तकनीक के स्कैनर-कैमरे न होने और पैसे काटने वाले स्टाफ को कंप्यूटर का अधूरा ज्ञान होने के चलते वे फास्ट टैग को रीड नहीं कर पाते हैं. ऐसे में वो वाहन चालकों से कैश की मांग करने लगते हैं. वहीं, आगामी सोमवार को फोजल के एक युवक के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर संघर्ष समिति डोहलूनाला जाकर टोल प्रबंधकों से इस विषय में बात करेगी.

इस दौरान समिति उपाध्यक्ष घनश्याम कपूर, वीर सिंह ठाकुर, डीआर ठाकुर, सुनील कपूर, राजीव कारवा, संजय अंगरूप, अमित शर्मा, राकेश, कान्हा, इंद्रजीत, अनिल शर्मा, शालू, विकास बौद्ध, विजय आदि मौजूद रहे.

ये ही पढ़ें:ठियोग में देखने को मिली कांग्रेस की गुटबाजी, प्रदर्शन से ये नेता रहे नदारद

ABOUT THE AUTHOR

...view details