कुल्लूः निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल जिला कुल्लू के जिया निवासी सद्दाम के परिवार की भी स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा. सद्दाम भी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली गया हुआ था. जब इस बात की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो पुलिस की एक टीम ने उसके घर का दौरा किया.
निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुआ सद्दाम, परिवार के स्वास्थ्य की भी होगी जांच - HIMACHAL KULLU
सद्दाम के परिवार का भी किया जाएगा मेडिकल चेकअप दिल्ली में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गया था सद्दाम.
इस दौरान पुलिस टीम ने पाया कि सद्दाम पिछले कई दिनों से अपने घर वालों के संपर्क पर नहीं था, लेकिन एहतियात के तौर पर उसके परिवार वालों की भी जांच की जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
वहीं,एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसके घर का निरीक्षण भी किया है और जांच में पाया गया कि सद्दाम अभी भी दिल्ली में क्वोरंटाइन किया गया है. ऐसे में एहतियात के तौर पर उसके परिजनों की भी स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा.