कुल्लू: जिले की मणिकर्ण घाटी के जरी इलाके में शुक्रवार की देर रात एक टैक्सी में जबरदस्त विस्फोट (Blast in taxi in Kullu) हुआ. वहीं, विस्फोट के कारण गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई (Blast in Manikaran Valley) है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह विस्फोट किस कारण से हुआ, लेकिन कुल्लू पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, विस्फोट के क्या कारण रहे इसके लिए मंडी से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है और फॉरेंसिक टीम भी अब इस घटना के हर पहलू की जांच में जुट गई है. वहीं, सूचना मिलते ही देर रात्रि कुल्लू पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.