कुल्लू कुल्लू अस्पताल में चल रहे डॉक्टर्स के खाली पदों को लेकर माकपा भड़क उठी है. दरअसल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरवरी से लेकर ढालपुर तक रोष रैली निकाली और डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
माकपा के जिला महासचिव गौतम सिंह सोखला ने बताया कि जिला के क्षेत्रीय अस्पताल व जिला के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं, जिससे जनता को इलाज कराने के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पहले कुल्लू अस्पताल में डॉक्टरों के सभी पद भरे हुए थे, लेकिन अचानक ही आठ डॉक्टर्स के तबादले कर दिए गए.