हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नवनियुक्त मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा पहुंचे कुल्लू, लोगों ने किया भव्य स्वागत - हिमाचल लोकसभा चुनाव

कृषि एवं विपणन बोर्ड के मुख्यसलाहकार रमेश शर्मा का कुल्लू में लोगों ने भव्य स्वागत किया. रमेश शर्मा की ताजपोशी से उनके निवास स्थान गदौरी एवं पूरे जिला में खुशी का माहौल है.

मार्केटिंग बोर्ड मुख्यसलाहकार रमेश शर्मा

By

Published : Sep 30, 2019, 11:23 AM IST

कुल्लू: कृषि एवं विपणन बोर्ड के मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा के कुल्लू पहुंचने पर बजौरा, शमशी, भुंतर और गदौरी में ढोल नगाड़े से भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि रमेश शर्मा ने कृषि एवं विपणन बोर्ड के मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य सलाहकार के रूप में शिमला में गुरुवार को पदभार संभाला था.

रमेश शर्मा की ताजपोशी से उनके निवास स्थान गदौरी एवं पूरे जिला कुल्लू में खुशी का माहौल है. बता दें कि रमेश शर्मा ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में दिन रात प्रचार किया, लेकिन उन्हें सरकार में भागीदारी नहीं मिली थी. प्रदेश व देश में भाजपा सरकार बनने पर उन्होंने एक बार भी सरकार में भागीदारी ना मिलने पर नाराजगी नहीं जताई. यहीं कारण है कि रमेश शर्मा को सरकार में भागीदारी दी गई है.

वीडियो.

वहीं, मार्केटिंग बोर्ड के मुख्यसलाहकार रमेश शर्मा ने कहा कि ये जिम्मेदारी उनको जनता की सेवा करने के लिए मिली है. हिमाचल प्रदेश में सरकार किसान, बागवानों की समस्या का हल करने एवं हित के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details