कुल्लू: जिला कुल्लू व लाहौल में सोमवार को भी मौसम साफ (clear weather) रहा. वहीं, मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सैलानियों को रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति दी है. इसके अलावा सैलानी अटल टनल के माध्यम से भी लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं. बीते कुछ दिनों से पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) में सैलानियों की आमद भी बढ़ी है जिससे घाटी का पर्यटन कारोबार(tourism business) भी चमका है. वहीं, दर्रे में दो फीट से अधिक बर्फ की मोटी परत बिछी हुई है.
पर्यटक रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के साथ-साथ लाहौल की ओर अटल टनल नार्थ पोर्टल (Atal Tunnel North Portal) व सिस्सु (sissu) में भी बर्फ के बीच अठखेलियां कर रहे हैं. हालांकि सड़क पर बर्फ की परत जमी होने से जोखिम भी बढ़ा है. ऐसे में प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी है. बता दें कि सोमवार को लगभग 400 वाहनों का काफिला रोहतांग दर्रे पर पहुंचा. हालांकि दर्रे से तीन किलोमीटर पीछे ही बर्फ जमने से अधिकतर वाहन दर्रे में नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन फोर व्हील ड्राइव वाहन दर्रे पर दस्तक दे रहे हैं. सैलानियों को राहनीनाला से आगे रोहतांग तक का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है.