कुल्लू:दिल्ली सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर आपसी जंग छिड़ गई है. वहीं, दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को खुले मंच पर बहस की चुनौती दे डाली है. इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिक्षा मंत्री को कहा है कि वह उन्हें हिमाचल के स्कूलों का भ्रमण करवाएं और इसके बदले में वे भी उन्हें दिल्ली के स्कूलों का भ्रमण करवाएंगे, ताकि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को पता चल सके कि दिल्ली में छात्रों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है और छात्र इस शिक्षा व्यवस्था से कितने खुश हैं.
मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों शिमला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया था. जिसमें उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के साथ संवाद किया था. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए थे. वहीं, उसके अगले दिन वीरवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों का जवाब दिया था. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा था कि मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के बारे में बोलने से पहले तथ्यों की जांच कर लें, क्योंकि उन्होंने जो भी आंकड़े प्रस्तुत किए हैं वह सब गलत हैं.