हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

साडा के धन से मणिकर्ण सड़क को किया जाए चौड़ा: किशन ठाकुर - मणिकर्ण होटलियर एसोसिएशन

साडा के धन से पर्यटन नगरी मणिकर्ण को विकसित किया जा सकता है और अब मणिकर्ण सड़क के ब्लैक स्पॉट भी चौड़े किए जाने चाहिए. यह बात मणिकर्ण होटलियर एसोसिएशन (Manikaran Hoteliers Association) के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि उपायुक्त कुल्लू ने मणिकर्ण बस अड्डे के सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख की धनराशि मंजूर की है. जिसके लिए मणिकर्ण घाटी के लोग व होटलियर्स यूनियन उपायुक्त की आभारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Manikaran Hoteliers Association
Manikaran Hoteliers Association

By

Published : Jun 28, 2022, 8:12 AM IST

कुल्लू:साडा के धन से पर्यटन नगरी मणिकर्ण को विकसित किया जा सकता है और अब मणिकर्ण सड़क के ब्लैक स्पॉट भी चौड़े किए जाने चाहिए. यह बात मणिकर्ण होटलियर एसोसिएशन (Manikaran Hoteliers Association) के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि उपायुक्त कुल्लू ने मणिकर्ण बस अड्डे के सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख की धनराशि मंजूर की है. जिसके लिए मणिकर्ण घाटी के लोग व होटलियर्स यूनियन उपायुक्त की आभारी है.

उन्होंने कहा कि इस 40 लाख से बस अड्डे का विस्तारीकरण होगा और शानदार शौचालय आदि बनेगें. उन्होंने कहा कि मणिकर्ण में तंग सड़क होने के कारण जाम लग रहा है और पर्यटक जाम में फंस रहे हैं. यही नहीं पर्यटक जाम के कारण वापस भी लौट जाते हैं. उन्होंने कहा कि साडा के ही धन से इस सड़क को चौड़ा किया जाए ताकि लोगों को सुविधा भी मिल सके और यहां के पर्यटन को भी पंख लग सके.

उन्होंने कहा कि कसोल में 25 बीघा भूमि खाली पड़ी है, जो शानदार लोकेशन पर है और यहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए वन विहार बनाया जाना चाहिए, ताकि पर्यटक यहां घूम फिर सके. उन्होंने कहा कि भुंतर बैली ब्रिज को भी कॉन्क्रीट करके शीघ्र तैयार किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details