हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में पर्यटन विभाग सख्त, नियमों का उल्लंघन करने वाले होटलों से वसूला जुर्माना

पर्यटन विभाग ने मनाली में करीब दस होटलों में खामियां पाए जाने पर हजारों रुपये का जुर्माना वसूला है. विभाग का कहना है कि कुछ होटल बिना एनओसी के अवैध रूप से चलाए जा रहे थे.

manali tourism department took action
manali tourism department took action

By

Published : Dec 23, 2019, 11:05 AM IST

कुल्लू/मनालीःजिला कुल्लू के मनाली में पर्यटन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वाले होटलों पर कार्रवाई जारी है. विभाग ने दस होटलों में खामियां पाए जाने पर हजारों रुपये का जुर्माना वसूला है. विभाग का कहना है कि इनमें कई होटल बिना अनुमति के चले रहे थे.

गौरतलब है कि मनाली के सैकड़ों होटलों और होम स्टे पर एनजीटी में भी सुनवाई चल रही है. पर्यटन विभाग की इस कार्रवाई से होटल व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. कई होटल संचालक अब विभाग के पास पंजीकरण के लिए पहुंच रहे हैं.

वीडियो.

पर्यटन विभाग ने मनाली के करीब दो दर्जन होटलों का निरीक्षण किया. इस दौरान होटल चलाने का एनओसी, कमरे और उनकी अनुमति का निरीक्षण किया गया. क्रिसमस, न्यू इयर और विंटर कार्निवाल से पहले पर्यटन विभाग ने कार्रवाई करते हुए होटलों पर जुर्माना लगाया गया है.

पर्यटन विभाग की टीम पिछले कई दिनों से मनाली में डेरा डाले हुए है. नियमों के खिलाफ चल रहे होटलों को नोटिस जारी कर हजारों रुपये का जुर्माना किया गया है. जांच के दौरान करीब आधा दर्जन ऐसे होटल चल रहे थे, जिनके पास अनुमति 15 कमरों की थी और 20 कमरे उनके पास पाए गए.

इसके अलावा कुछ होटल पर्यटन विभाग के बिना एनओसी के अवैध रूप से चलाए जा रहे थे. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग के पास लगातार इस बारे में शिकायत मिल रही थी. पर्यटन विभाग कुल्लू के जिला पर्यटन अधिकारी बीसी नेगी ने बताया कि किसी भी होटलों का संचालन बिना अनुमति और एनओसी के नहीं होगा. इस तरह की कार्रवाई भविष्य में जारी रहेगी और नियमों की उल्लंघन करने वालों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ETV भारत से सीएम जयराम की खास बातचीत : साइबर क्राइम, नशा तस्करी और महिला सुरक्षा को बताया चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details