हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली बचाव दल ने 2 ट्रेकर का किया रेस्क्यू, आज मनाली पहुंचने की उम्मीद - चेन्‍नई की 22 वर्षीय स्‍नेहा

हिमाचल के जिला कुल्लू कांगड़ा के सीमा पर बड़ा भंगाल के 4800 मीटर ऊंचे पहाड़ पर दो ट्रेकर फंस गई (Trekkers trapped in Bara Bhangal) थी. जिसे मनाली के बचाव दल ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है और उन्हें शाम तक मनाली लाने का कार्य किया जा रहा (Manali rescue team rescues 2 Trekkers) है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सबसे कठिन ट्रेकिंग रूटों में से एक ट्रेक बड़ा भंगाल भी है. पढ़ें पूरी खबर...

Manali rescue team rescues 2 trekkers trapped on the mountain in Kullu.
मनाली बचाव दल ने पहाड़ पर फंसे 2 ट्रेकर किए रेस्क्यू.

By

Published : Oct 10, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 5:27 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू-कांगड़ा के सीमा पर बड़ा भंगाल के 4800 मीटर ऊंचे पहाड़ पर फंसे दो ट्रेकर का मनाली के बचाव दल ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. वहीं, अब उन्हें वापस मनाली लाया जा रहा है. एसडीएम मनाली ने खुद इस बचाव अभियान की कमान संभाली हुई (Manali rescue team rescues 2 Trekkers) है.

मिली जानकारी के अनुसार महिला ट्रेकर को स्ट्रेचर पर लाया जा रहा है. यह दोनों ट्रेकर देवी की मढ़ी नाम की जगह में चार दिन से फंसे हुए थे. उनमें से एक महिला ट्रेकर को स्नो ब्लाइंडनेस का सामना करना पड़ा और वह अभी भी देखने में असमर्थ है. इसलिए वह दोनों बाहर नहीं निकल पाए. इस दौरान उनके पास खाना भी खत्म हो गया था. बीते दिनों बेल्जियम की 50 वर्षीय पीटर और चेन्‍नई की 22 वर्षीय स्‍नेहा जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल की पहाड़ि‍यों पर घूमने के लिए निकले (Trekkers trapped in Bara Bhangal) थे.

मनाली बचाव दल ने पहाड़ पर फंसे 2 ट्रेकर किए रेस्क्यू.

4 दिन का सफर डेढ़ दिन में किया तय: सूचना मिलते ही एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली (Adventure Tour Operators Association Kullu Manali) का यह दल शनिवार दोपहर को मनाली से रवाना हुआ था. डेढ़ दिन चलने के बाद यह दल रविवार शाम को कालीहानी दर्रे पर जा पहुंचा. आमतौर पर ट्रेकर इस दूरी को तय करने में चार दिन लगाते हैं, लेकिन टीम ने डेढ़ दिन में ही सफलता पाई. अब सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान का बचाव दल भी घटनास्थल के लिए रवाना हुआ है. दोनों बचाव दल एक दूसरे को मिल गए हैं. जिससे उनका बचाव का काम और आसान हो गया है.

मनाली बचाव दल ने पहाड़ पर फंसे 2 ट्रेकर किए रेस्क्यू.

वापस मनाली पहुंच रही बचाव टीम:मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के बचाव दल ने बिना आराम किए अपना कार्य जारी रखा. बचाव टीम के सदस्य पिंटू ने बताया कि बचाव कार्य चल रहा और बचाव टीम वापस मनाली लौट रही है. उन्होंने बताया एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के बचाव दल में जोगी-टीम लीडर सहित दीवान, खिमी, हेमराजी, संजू, शेर बहादुर, कुमार और प्रकाश शामिल (Manali rescue team) हैं. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि संस्थान की टीम में निरीक्षक भुवनेश्वर दास सहित सुपरवाइजर दीना नाथ, उमेश रैना, देवी सिंह, यश पाल, मेडिकल फर्मासिस्ट चमन लाल, सहायक अरुण व लोकेश सहित चार पॉटर शामिल हैं.

एसडीएम मनाली कर रहे निगरानी:बचाव दल अभियान की निगरानी कर रहे एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बचाव दल दोनों ट्रेकरों को बचाने में सफल रहा है. उन्होंने बताया कि एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली का बचाव दल शनिवार दोपहर को जबकि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली का बचाव दल रविवार सुबह घटनास्थल की ओर रवाना हुआ है. बचाव दल का आज मनाली पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:4 trekkers rescued in Malana: मलाणा में लापता पश्चिम बंगाल के चारों ट्रेकर्स का सुरक्षित रेस्क्यू

Last Updated : Oct 10, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details