हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली मॉल रोड पर काष्ठकुणी शैली में होगा भवनों का सौंदर्यीकरण - मनाली का मॉल रोड न्यूज

कुल्लू के उपमंडल मनाली के मॉल रोड का सौंदर्यीकरण नगर परिषद मनाली करने जा रही है. मॉल रोड का कायाकल्प राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर की तरह किया जाएगा.

manali mall road
मनाली का मॉल रोड

By

Published : Jan 31, 2020, 2:18 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली हमेशा पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में से एक है और यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक इसका दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. मनाली के मॉल रोड का सौंदर्यीकरण राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर की तरह किया जाएगा.

नगर परिषद अध्यक्षा नीना ने बताया कि जल्द की मनाली के मॉल रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसके लिए स्थानीय लोगों को पैसे भी नहीं देने होंगे. उन्होंने बताया कि मनाली के मॉल रोड पर बने सभी भवनों को इस प्रोजेक्ट के तहत काष्ठकुणी शैली में बनाया जाएगा और पर्यटन विभाग एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद भी ली जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: स्कूलों में अप्रैल तक नहीं होगा कोई भी कार्यक्रम, शिक्षा विभाग ने इस वजह से लिया फैसला

नीना ने बताया कि पर्यटन विभाग एडीवी की सहायता से भवनों को आकर्षित बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसलिए लिए मॉल रोड और कुल्लू के लोअर ढालपुर को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मॉल रोड के सभी मकान मालिक जल्द एनओसी नगर परिषद को देते हैं तो इस योजना का लाभ मनाली के लोगों को भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details