हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

38 घंटे के बाद बहाल हुआ मनाली लेह सड़क मार्ग, लोगों ने ली राहत की सांस - Landslide in Nehru Kund

नेहरू कुंड में भूस्खलन (Landslide in Nehru Kund) में भूस्खलन से बाधित मनाली लेह सड़क मार्ग (Manali Leh road) को बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बहाल कर दिया है. इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है.

Manali Leh road restored after 38 hours
मनाली लेह सड़क मार्ग बहाल.

By

Published : Sep 17, 2021, 3:26 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते नेहरू कुंड में भूस्खलन (Landslide in Nehru Kund) के कारण आई चट्टान को अब हटा दिया गया है, जिसके चलते 38 घंटों के बाद मनाली लेह सड़क मार्ग (Manali Leh road) बहाल हो गया है. वहीं, सड़क मार्ग बहाल होने के बाद अब सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. मनाली लेह सड़क मार्ग के बहाल होने के चलते यहां फंसे हुए सैकड़ों वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है.

बात दें कि लाहौल घाटी में इन दिनों कृषि सीजन चल रहा है. वहीं, लाहौल से कृषि उत्पाद लेकर कई ट्रक भी मनाली की ओर आ रहे थे, लेकिन बुधवार रात के समय हुए भूस्खलन के चलते वे वहां फंसे हुए थे. हालांकि बीआरओ ने वीरवार सुबह से ही इसे हटाने का काम शुरू किया जा रहा था, लेकिन चट्टान काफी बड़ी थी और उसे हटाने में भी बीआरओ को काफी समय लग गया.


एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि नेहरू कुंड में हुए भूस्खलन के मलबे को बीआरओ के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हटा दिया है. अब इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने बरसात के मौसम में वाहन चलकों को मार्ग पर सावधानी के साथ वाहन चलाने की अपील की है.

बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते नेहरू कुंड में बुधवार देर रात पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था. भूस्खलन के कारण बड़ी चट्टान सड़क मार्ग पर आ गिरी थी, जिसके चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. बहरहाल अब मार्ग बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें:स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति को भरोसा देश का 'सिरमौर' बनकर उभरेगा हिमाचल

ये भी पढ़ें:खड्ड में आए पानी के तेज बहाव में कार समेत बहा उद्योगपति, उद्योग के कामगारों ने बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details