कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते नेहरू कुंड में बुधवार देर रात पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण बड़ी चट्टान सड़क मार्ग पर आ गिरी है, जिसके चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है.
सूचना मिलते ही प्रशासन व बीआरओ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस सड़क मार्ग के देर शाम तक बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिला प्रशासन ने भी सैलानियों व आमजन से आग्रह किया है कि वे इस मार्ग पर यात्रा ना करें. पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते दोनों और वाहन भी देर रात से ही फंसे हुए हैं. इसके अलावा बनाला में भी फोरलेन कटिंग के कारण मलबा सड़क पर आ गया था, जिसे सुबह के समय हटा दिया गया है.