लाहौल-स्पीतिः जिला में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति के सभी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं. मनाली लेह सड़क मार्ग एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, हालांकि बीते दिनों थोड़ी देर के लिए रास्ता खुला गया था और वहां फंसे हुए वाहनों को रवाना कर दिया गया था.
एचआरटीसी की बस सेवा बंद
वहीं, एक बार फिर से ताजा हिमपात होने से मनाली लेह सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के चलते हुए एचआरटीसी की बस सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा मनाली से लेकर अटल टनल का रास्ता भी बर्फ के कारण फिसलन भरा हो गया है.
बीते दिन बीआरओ ने बहाल किया था मार्ग
गौर रहे कि बीते दिन चार से पांच फीट बर्फ होने से बीआरओ ने रात दिन माइनस तापमान में कड़ी मशक्कत कर हाईवे-तीन को बहाल किया था. ऐसे में मनाली की तरफ दारचा में 16 दिनों से फंसे 100 से अधिक ट्रक चालकों व लेह की तरफ से उपशी नामक जगह पर फंसे 59 छोटे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली थी.