कुल्लूः मनाली-लेह सामरिक मार्ग पांच दिन बाद भी बहाल नहीं हो सका है. लेह जाने वाले करीब 250 मजदूर और ट्रक चालक अभी भी तोद वैली समेत केलांग में ही फंसे हुए हैं. ये मजदूर लेह में बीआरओ के हिमांक प्रोजेक्ट के अंतर्गत ठेकेदारों के साथ काम करते हैं. इनमें बिहारी और नेपाली मजदूर शामिल हैं.
मनाली-लेह मार्ग ट्रैफिक के लिए बंद
पिछले दिनों से हुई बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग दारचा से आगे ट्रैफिक के लिए बंद है. इससे दर्जनों ट्रक और लगभग 250 मजदूर लाहौल में फंसे हैं. जिला लाहौल-स्पीति में मौसम के साफ होने के बाद अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए खोल दी गई है.
सैलानियों ने साहसिक खेलों का उठाया लुत्फ
वहीं, लाहौल घाटी के सिस्सू के नर्सरी पार पलमधारा के पास सैलानियों ने साहसिक खेलों का भी आनंद लिया. नॉर्थ पोर्टल के पास भी ट्यूब स्लाइडिंग का लुत्फ उठाया. यहां स्कीइंग का भी आनंद लिया.
कोविड टेस्ट के साथ ही मजदूरों को जिला में एंट्री
कुल्लू से लाहौल के लिए शुक्रवार से बस सेवा भी शुरू हो गई है. कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन ने बिना कोविड टेस्ट के मजदूरों के घाटी में आने पर रोक लगाई है. ऐसे में एचआरटीसी बसों और टैक्सियों में आए मजदूरों को पुलिस ने अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से वापस मनाली भेज दिया.
50 से ज्यादा कामगारों वापस भेजा
इसके लिए कुछ बसों को घंटों तक अटल -टनल के उत्तरी छोर पर रोका गया. रिपोर्ट नहीं होने पर बसों व टैक्सियों में बाहरी राज्यों से आए करीब 50 से अधिक कामगारों को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से वापस भेजा गया है.
मनाली-लेह सड़क बहाल पर कामगारों भेजेंगे लाहौल
वहीं, तहसीलदार केलांग अनिल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से इन मजदूरों को खाद्य सामग्री और कंबल वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी मजदूर सकुशल हैं. इन मजदूरों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है. मनाली-लेह सड़क बहाल होते ही सभी कामगारों को लेह की तरफ रवाना किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःअवैध कटान मामला: आदेश की पालना न होने से नाराज HC ने तलब किये वन विभाग के प्रधान सचिव