हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: बर्फबारी के बाद मनाली केलांग रूट बहाल, HRTC की बस सेवा फिर से शुरू - हिमाचल की हिंदी खबरें

मनाली से केलांग रूट पर निगम ने बस सेवा को एक बार (Keylong Manali bus service) फिर शुरू कर दिया है. भारी बर्फबारी के चलते (Snowfall in Lahaul Spiti) यह मार्ग बंद हो गया था जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही भी (Manali Keylong Route Blocked) नहीं हो पा रही थी. लेकिन शनिवार को सुबह 11 बजे से मार्ग को वाहनों के लिए (Manali keylong route restored) खोल दिया गया है.

Manali keylong route restored
मनाली केलांग रूट बहाल

By

Published : Dec 4, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 1:40 PM IST

कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति में जहां बीते 2 दिनों से बर्फबारी के (Snowfall in Lahaul Spiti) कारण घाटी का जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, शनिवार को अब मनाली से केलांग के लिए निगम की बस सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है. शनिवार को मनाली से सुबह 11 बजे बस को केलांग की ओर रवाना किया गया.

पुलिस प्रशासन द्वारा केलांग मनाली सड़क का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद बीआरओ द्वारा सड़क से बर्फ को हटाया गया था. अब पुलिस प्रशासन व बीआरओ ने सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए (Manali keylong route restored) सुरक्षित बताया है. जिसके चलते अब एचआरटीसी ने बस सेवा को बहाल (HRTC bus service restored) कर दिया है.

वीडियो.

एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक (HRTC regional manager) मंगल चन्द मनेपा ने बताया कि केलांग मनाली सड़क पर बस सेवा (Keylong Manali bus service) को बहाल कर दिया गया है. वहीं, जो भी व्यक्ति लाहौल जाना चाहते हैं वो बस अड्डा जाकर सम्पर्क कर सकते हैं. बीते दिन भी एचआरटीसी ने (HRTC bus service restored) पट्टनघाटी के उदयपुर से खंजर, सलग्रां से उदयपुर और भुजंड और उदयपुर के लिए बस सेवा जारी रखी.

शुक्रवार की रात भी लाहौल में कोकसर, खंगसर, गोंधला, दारचा, लोसर और टाकचा के साथ चंद्रा घाटी के सीबी रेंज की पहाड़ी, घेपन पीक, बड़ा और छोटा शिगरी ग्लेशियर सहित तमाम ऊंची चोटियों में भारी (snow in Himachal) हिमपात हुआ है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें : रिकांगपिओ में शरारती तत्वों ने तोड़े कार के शीशे, किन्नौर पुलिस ने शुरू की जांच

Last Updated : Dec 4, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details