हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज शुरू होगी मनाली-केलांग के बीच बस सेवा, लोगों ने ली राहत की सांस - मनाली केलांग मार्ग बंद

एक सप्ताह से बाधित चल रही मनाली केलांग के बीच बस सेवा मंगलवार से शुरू होने जा रही है. अटल टनल के दोनों ओर भारी बर्फबारी होने से मनाली केलांग मार्ग बंद हो गया था.

Manali Keylong bus service
कुल्लू केलांग बस सेवा

By

Published : Dec 1, 2020, 9:57 AM IST

कुल्लू: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. वहीं, बारिश और बर्फबारी के चलते एक सप्ताह से बाधित मनाली केलांग के बीच बस सेवा मंगलवार से शुरू होने जा रही है.

बस सेवा शुरू होने से मिलेगी राहत

अटल टनल के दोनों ओर भारी बर्फबारी होने से मनाली केलांग मार्ग बंद हो गया था. एचआरटीसी केलांग डिपो ने लोगों की समस्या को देखते हुए मनाली केलांग के बीच बस का ट्रायल किया, जो कि सफल रहा. इससे पहले शनिवार को भी ट्रायल किया गया था. बस सेवा शुरू होने से लाहौल घाटी के लोगों को राहत मिलेगी.

आरएम केलांग मंगल मनपा ने दी जानकारी

आरएम केलांग मंगल मनपा ने बताया कि मंगलवार को केलांग और मनाली के मध्य आठ दिनों बाद फिर से बस का ट्रायल किया गया जो सफल रहा. 1 दिसबंर को केलांग से बस 10 बजे मनाली के लिए रवाना होगी और 2 बजे वापस केलांग के लिए रवाना होगी. इसी प्रकार कुल्लू से केलांग के लिए बस साढ़े 8 बजे रवाना होगी और 2 बजे पास वापस आएगी. .

ये भी पढें:कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

ये भी पढें:राणा का सरकार पर तंज, धर्मशाला में जल्द विधानसभा सत्र आयोजित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details