कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर जहां राजनीतिक दलों के द्वारा तैयारियां की जा रही है तो वहीं, विधानसभा चुनावों में टिकट के चाहवान अपने अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. ताकि विधानसभा चुनावों में पार्टी का टिकट हासिल कर सके. वहीं, मनाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी के द्वारा तय किए गए उम्मीदवार के पक्ष में ही काम करने का निर्णय लिया है. ऐसे में एक बार फिर से पार्टी के नेताओं ने साफ किया है कि कांग्रेस संगठन किसी भी उम्मीदवार को विधानसभा चुनावों में टिकट देता है तो सभी मिलकर उसका समर्थन करेंगे और मनाली विधानसभा में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित किया जाएगा.
कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव भुवनेश्वर गौड़, मनाली कांग्रेस के अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि बीते दिनों में कुछ लोग भ्रम फैला रहे थे कि मनाली में कांग्रेस बिखर चुकी है. कांग्रेस के महासचिव भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि बीते दिनों जनता की समस्या को लेकर ढालपुर में प्रदर्शन किया गया था, जो गैर राजनीतिक था और मनाली विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाग लिया था. इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता नहीं पहुंच पाए थे. ऐसे में भाजपा के नेताओं के द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा था, लेकिन उनका दुष्प्रचार पूरी तरह से विफल रहा. उन्होंने कहा कि यहां पर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव भुवनेश्वर गौड़ मनाली कांग्रेस के अध्यक्ष हरिचंद शर्मा, प्रदेश सचिव दवेंद्र नेगी, राजीव किमटा, प्रदेश सदस्य नवीन तनवर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुणा शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीर सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने अधिष्ठात्री देवी हिडिंबा माता के पास कसम खाई है कि हाई कमान जिस को भी टिकट देगा सभी कांग्रेस नेता उसके साथ कांग्रेस को जिताने के लिए एकजुट रहेंगें. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में गुटबाजी के कारण कांग्रेस हारती रही है लेकिन अब एकजुटता है और इस बार मनाली से कांग्रेस का विधायक बनेगा. उन्होंने कहा कि मनाली व जिला कुल्लू में विकास की गति थम गई है और गोविंद सिंह ठाकुर सत्ता के नशे में चूर हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक पांच वर्षों में भाजपा ने कांग्रेस द्वारा शुरू किए कामों के ही उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं.
उन्होंने प्रश्न किया की मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बताए कि उन्होंने पांच वर्षों में क्या किया. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा नियमों के अनुसार गलत लगाए गए हैं. टोल प्लाजा 60 किलोमीटर की दूरी पर सिर्फ एक होना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी सड़कों की हालत खराब है. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो स्कूलों में अध्यापक ही नहीं है जिस कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
ये भी पढ़ें:मुकेश के पक्ष में उतरे विक्रमादित्य सिंह, राकेश पठानिया को खालटी में रहने की दी नसीहत, ये बातें भी कही