हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टोल प्लाजा न हटाया तो अपनाएंगे कोर्ट का रास्ता, मनाली कांग्रेस कमेटी ने जताया विरोध - हरिचंद शर्मा ने जिला प्रशासन

वीरवार को मनाली कांग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी इसका विरोध किया. उनका कहना है कि यह टोल प्लाजा फोरलेन सड़क पर लगाया जाना चाहिए क्योंकि मनाली में पहले से ही 2 टैक्स बैरियर स्थापित हैं.

president said if toll plaza is not removed
president said if toll plaza is not removed

By

Published : Dec 5, 2019, 7:55 PM IST

कुल्लूः जिला में कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग पर रायसेन के पास एनएचएआई द्वारा लगाए गए टोल प्लाजा का विरोध नहीं थम रहा. मनाली विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतें यहां टोल प्लाजा लगने का विरोध कर रही हैं. वहीं, वीरवार को मनाली कांग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी इसका विरोध किया.

मनाली कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरिचंद शर्मा की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता एसडीएम कुल्लू के कार्यालय पहुंचे और वहां पर उन्होंने इस टोल प्लाजा के बारे में आपत्तियां भी दर्ज की. हरिचंद शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इस टोल प्लाजा के आसपास कहीं ऐसी पंचायतें हैं जहां से उनका रोजाना दिन में कई बार गुजारना होता है.

वीडियो.

वहीं, ये सड़क कुल्लू से मनाली तक टूलेन बनी हुई है. नियमों के अनुसार इतना टोल टैक्स लेना भी उचित नहीं है. हरिचंद शर्मा ने एसडीएम को अवगत करवाया कि इससे पहले भी टोल प्लाजा को यहां से हटाने के लिए प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है.

उनका कहना है कि यह टोल प्लाजा फोरलेन सड़क पर लगाया जाना चाहिए क्योंकि मनाली में पहले से ही 2 टैक्स बैरियर स्थापित हैं. अगर कुल्लू से मनाली के बीच टोल प्लाजा भी स्थापित होता है तो 35 किलोमीटर की सड़क पर 3 टैक्स बैरियर स्थापित होंगे. जिससे यहां लोगों की परेशानियां कम होने की बजाये बढ़ती रहेंगी.

हरिचंद शर्मा ने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि वह इस टोल प्लाजा के बारे में एनएचएआई प्रबंधन से बात करें. अगर उसके बाद भी जनता के हित में कोई निर्णय नहीं आता है तो मजबूरन उन्हें अदालत का भी रास्ता अपनाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- कला के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाए हुई हैं कांगड़ा पेंटिंग्स, फूल-पत्तियों से बनाए जाते हैं रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details