मनालीःजिला में प्रशासन की ओर से एक नई पहल शुरू की जा रही है. मनाली प्रशासन ने कोविड-19 को देखते हुए लोगों की समस्याओं को उनके घर द्वार पर ही सुनने व उसका समाधान करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर मनाली प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. 24 जुलाई को ग्राम पंचायत हलाण दो से इसकी शुरूआत की जा रही है.
इसके लिए प्रशासन ने सभी विभागों के साथ मिलकर समन्वयक शीर्षक से रूपरेखा तैयार कर ली है. प्रशासन की ओर से हर पंचायत में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा नगर परिषद मनाली के सभी वार्डों में भी लोगों की समस्याओं को सुना जायेगा.