मनाली:प्रदेश में आगामी दिनों में सेब का सीजन रफ्तार पकड़ने वाला है, जिसे लेकर मनाली प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी की जा रही हैं. दरअसल बाहरी राज्यों से आने वाले सभी मजदूरों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था मनाली प्रशासन और ठेकेदारों द्वारा की गई है.
बता दें कि मजदूर न होने से घाटी के बागवानों को अपना उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने की चिंता सता रही थी. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों की व्यवस्था की गई है, लेकिन जिला प्रशासन के साथ-साथ ठेकेदारों को भी उनको क्वारंटाइन करने का इंतजाम और उनकी जांच करवानी होगी.
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि उपमंडल प्रशासन द्वारा सेब सीजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसके तहत दूसरे राज्यों से जिला में आने वाले मजदूरों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की गई है.
पतलीकूहल सब्जी मंडी के व्यापारी अजय ठाकुर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जो भी मजदूर बाहरी राज्यों से आ रहे हैं. उन्हें अपने खर्च पर क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस समय बाहर से बहुत कम मजदूर आ रहे हैं, जिससे आने वाले समय में उन्हें पैकिंग के लिए मजदूरों की कमी होगी.
ये भी पढ़ें:SBI बैंक भोरंज ने SDM को भेंट किए मास्क व सेनेटाइजर