कुल्लू: जिला के त्रेहण में शुक्रवार शाम को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मोहन लाल वैन (एचपी 22बी-1118) से अपने घर गांव नरोगी जा रहा था. वैन को नंद लाल चला रहा था.
कार के खाई में लुढ़कने से व्यक्ति की मौत, हैंड ब्रेक न लगाने से पेश आया हादसा - car accident in kullu
त्रेहण में शुक्रवार शाम को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. ड्राइवर के हैंडब्रेक न लगाने के कारण अचानक कार खाई में गिर गई.
वहीं, उसमें एक अन्य व्यक्ति गुप्त राम भी सवार था. जब वह त्रेहण गांव पहुंचे तो चालक ने वैन को पानी पीने के लिए रोका. इस दौरान मोहन लाल व नंद लाल वाहन से बाहर आ गए. वहीं, गुप्त राम वाहन के अंदर ही बैठा रहा.
ड्राइवर के हैंडब्रेक न लगाने के कारण अचानक कार खाई की तरफ जाने लगी. मोहन लाल और नंद लाल ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे और गाड़ी करीब 20 फुट नीचे जा गिरी. हादसे में गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मोहन लाल की हालत बेहद नाजुक थी और उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.