हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

850 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - पतलीकूहल थाना

जिला के पतलीकूहल थाना की एक टीम भुलंग बिहाल इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की तलाशी की जा रही थी. पुलिस ने भुलंग बिहाल इलाके में एक व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर 850 ग्राम चरस बरामद की गई.

चरस बरामद
चरस बरामद

By

Published : Jul 10, 2020, 12:05 PM IST

कुल्लूः जिला में पुलिस ने भुलंग बिहाल में एक व्यक्त को 850 ग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का भाई बीते वर्ष 5 किलोग्राम चरस की खेप के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने ताजा मामले में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है. आगामी कार्रवाई के लिए उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पुलिस के अनुसार पतलीकूहल थाना की एक टीम भुलंग बिहाल इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की तलाशी की जा रही थी. पुलिस ने भुलंग बिहाल इलाके में एक व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका. पूछताछ के दौरान वह व्यक्ति पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दे पाया, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ. शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पुलिस को 850 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई.

व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय प्रेम चंद निवासी डमचीन फोजल के रूप में हुई है. एसपी गौरव सिंह ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्तूबर महीने में इस आरोपी का भाई भी 5 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार हुआ है. उन्होंने कहा कि आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :कांग्रेस पार्टी दिशाहीन, विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकामः वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details