हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में एटीएम मशीन को तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - एसपी कुल्लू गौरव सिंह

पर्यटन नगरी मनाली में देर रात पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को एटीएम मशीन को खोलने पर उसमें रखे पैसे को लूटने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आगामी कार्रवाई भी जारी कर दी है. आरोपी से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

man-arrested-for-breaking-bank-atm-machine-in-manali
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Apr 17, 2021, 10:41 AM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में देर रात पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को एटीएम मशीन को खोलने पर उसमें रखे पैसे को लूटने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आगामी कार्रवाई भी जारी कर दी है. आरोपी से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

एटीएम मशीन को खोलने की कोशिश में लगा व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस की टीम रात गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को देखा जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी. पुलिस की टीम ने गश्त करते हुए एटीएम में भी आवाज सुनी तो वह व्यक्ति एटीएम मशीन को खोलने की कोशिश में लगा हुआ था.

महाराष्ट्र का रहने वाला है व्यक्ति

व्यक्ति को एटीएम खोलने की कोशिश करता देख पुलिस टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी की पहचान अमोल असे निवासी यवतमाल महाराष्ट्र के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि और उसे एटीएम में 5 लाख रुपये कैश भी रखा हुआ था. वहीं, पुलिस की टीम अब मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:देवभूमि के मंदिर पर कब्जाधारियों की बुरी नजर! रामगोपाल मंदिर की जमीन पर बना दी 'धक्का कॉलोनी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details